बागपत, अप्रैल 30 -- मंगलवार को राधा कृष्ण पंचवटी मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसके चलते नगर की पंचवटी धर्मशाला का विस्तार करने के लिए आज से निर्माण कार्य शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मनोज गोयल ने बताया कि धर्मशाला का विस्तार किया जाएगा। धर्मशाला से मिली करीब 325 गज जगह में हॉल का निर्माण किया जायेगा, जो धर्मशाला का हिस्सा होगा। हॉल का निर्माण होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। बुधवार को शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिसका शिलान्यास योगेश मोहन सर्राफ एवं भूमि पूजन आकाश बंसल द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर डा. योगेश जिंदल, संजय गुप्ता, रजत गोयल, ब्रह्म सिंह गोयल, विनोद गोयल, प्रदीप गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अशोक मित्तल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...