उरई, अक्टूबर 23 -- जालौन। उरई रोड पर बापू ढाबे के पास पंचर मिस्त्री पर बुधवार रात कार सवारों ने जानलेवा हमला कर दिया। कार सवारों ने पहले को पंचर मिस्त्री का गला घोंटने का प्रयास किया और फिर उसे तमंचा और तलवार से खदेड़ लिया। इस भागम भाग में पंचर मिस्त्री बुरी तरह घायल हो गया। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है। मुहल्ला खटीकान निवासी मुहम्मद तौहीद अंसारी ने बताया कि बुधवार रात को उरई रोड पर बापू ढाबे के पास पंचर की दुकान पर सोया था कि तभी एक कार से तीन लोग आए और खुद ही गाड़ी में हवा भरने लगे। जब वह जागा तो उसने कहा कि पूछकर हवा भरनी थी। इस पर तीनों लोगों गालियां देते हुए तमंचा व तलवार निकाल ली और उस पर तलवार से हमला कर दिया। साथ ही गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। इसके बाद तीनों लोग जालौन की ओर कार लेकर तेजी से भाग गए। इससे प...