मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव में एक पंचर की दुकान के अन्दर अजगर साप मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटो मशक्कत के बाद अजगर को पकडा। गांव सठेडी निवासी मोनू की गंगनहर पर पंचर लगाने की दुकान है। शनिवार की शाम को मोनू की दुकान पर पंचर लगवाने के लिए एक युवक बाइक लेकर पहुंचा। मोनू पंचर जोडने के लिए जैसे ही दुकान के अन्दर घुसा तो उसकी नजर अजगर पर पडी। अजगर को देखकर मोनू ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई। ग्रामीणों ने अजगर के होने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटो मशक्कत के बाद अजगर को पकडा। अजगर के पकडे जाने के बाद दुकानदार ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...