मधुबनी, जून 29 -- बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना के पंचरत्न गांव में एक बंद घर व जीविका कार्यालय में ताला तोड़कर बीती रात चोरी कर ली गयी। जयशंकर शर्मा अपने घर को ताला बंद कर सपरिवार सीतामढ़ी रहते हैं। तथा उपर दूसरे मंजिल पर जीविका कार्यालय संचालित है। बीती रात्रि चोरों में सबसे पहले इनके बंद घरों के ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा गोदरेज आलमीरा ट्रंक व पेटी तोड़कर गहना ,जेवर, नगद रुपये, कपड़ा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। इसके बाद उपर दूसरे मंजिल पर संचालित अमृत जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ कार्यालय का ताला तोड़कर तीन हजार नगद, सहित कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी। इस जीविका कार्यालय में कार्यरत घोरबंकी के मालती झा के आवेदन पर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना की सूचना मिलते हि पुलिस मौके पर पहुंचक...