चम्पावत, नवम्बर 20 -- चम्पावत पंचम वाहिनी परिसर में तीन दिनी अंतर वाहिनी वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उद्घाटन मैच में पंचम वाहिनी चम्पावत ने 11 वाहिनी डीडीहाट को शिकस्त दी चम्पावत एसएसबी परिसर में अंतर वाहिनी वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। कमांडेंट ने बताया कि प्रतियोगिता में पंचम वाहिनी चम्पावत, 55 वाहिनी पिथौरागढ़ और 11 वीं वाहिनी डीडीहाट की टीम हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर अंतर क्षेत्रक वालीबॉल टीम का चयन किया जाएगा। पहले दिन पांचवीं वाहिनी चम्पावत ने डीडीहाट और पिथौरागढ़ को हराया। रेफरी ललित मोहन जोशी और रोहित जोशी रहे। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिारी अमित कुमार, उप कमांडेंट डॉ. वेदांतम मधुमिता, सहा...