रामपुर, नवम्बर 22 -- महेवा गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा और उल्लास के बीच कलश यात्रा के साथ हुआ। शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण गंगा घाट पहुंचे, जहां विधि-विधान के साथ पवित्र जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई सिद्ध बाबा मणि स्थान पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना की गई। शास्त्री नरेश पाठक ने बताया कि पंचदिवसीय यह धार्मिक आयोजन भक्तिमय वातावरण में निरंतर जारी रहेगा। 25 नवंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। 26 नवंबर को पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम में एडवोकेट बृजेश शर्मा, रा...