साहिबगंज, अप्रैल 30 -- मंडरो। हाजीपुर में पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन कई अनुष्ठान हुए । मौके पर बनारस से आये पुरोहितों ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधि विधान के साथ विभिन्न अनुष्ठान कराएं। इस दौरान मुख्य यजमान उमाशंकर मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी कुमकुम देवी भी पूजा अनुष्ठान में शामिल हुईं। हालांकि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत स्थापित की जाने वाली प्रतिमा का नगर भ्रमण किसी कारणवश नहीं कराया जा सका । लेकिन बाकी सारे अनुष्ठान विधिवत हुए। मौके पर आचार्य त्रिलोकी झा,रौशन पांडे एवं स्थानीय पुरोहित महेंद्र मिश्रा, मनीष मिश्रा, गोपीकृष्ण मिश्रा एवं विकास ओझा ने पंचमुखी हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधि विधान के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया । मुख्य यजमान उमाशंकर ओझा ने बताया कि पिता विष्ण...