घाटशिला, मई 14 -- घाटशिला। रूपेश कुमार जैन घाटशिला की पुण्यस्मृति में रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के शेड एवं रेलिंग का भव्य निर्माण सुरेश कुमार एवं रूपेश कुमार जैन सेवा संस्थान घाटशिला के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन के द्वारा करवाया गया था। मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से फूलों से सजाकर इसका उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर सुंदर कांड के पाठ का उच्चारण जादूगोड़ा के प्रसिद्ध पंडित ददन मिश्रा ने किया। मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया l अतिथियों और मंदिर कमेटी के सदस्यों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में घाटशिला, जादूगोड़ा और जमशेदपुर से काफी लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...