मधुबनी, जुलाई 27 -- कलुआही। कलुआही प्रखंड अंतर्गत पुरसौलिया पंचायत के पश्चिम दिशा में अवस्थित हैं। पंचमुख शिवलिंग महादेव मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवारी हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। माना जाता है कि यह यहां प्राचीनकाल से ही जो राजा विराट द्वारा भी ये पुजित रहे हैं। जो कालान्तर में कमला के बहाव क्षेत्र में आकर भूमिगत हो गए थे। लेकिन उस स्थल पर परम्परा से नरक निवारण चतुर्दशी को शिव भक्त जमा होकर इनकी पूजा-अर्चना करता रहा। मंदिर के इतिहास के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के स्थल के निकट पूरा सुनसान जंगल था जंगल में एक कुआं था, यहां रात में ढोल मिरदंग का आवाज आया करता था लेकिन आवाज सुनकर ग्रामीण लोग वहां नहीं जाते थे । एक दिन ऐसा हुआ गांव के कुछ बुजुर्ग लोग वहां गए तो कुआं में शिवलिंग देखा किसी को शिवलिंग को निकालने की हिम...