मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- सावन मास के दूसरे दूसरे सम्भालेहड़ा पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा प्रसाद चढ़ाया और सुख शांति की मंगल कामना की। सावन मास के दूसरे दिन विश्व विख्यात पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भालेहड़ा में सुबह काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे तथा भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर भगवान शिव की विधिवत पूजा कराई। लोगों ने दूध, दही, शहद, बेलपत्र, धतूरा भगवान शिव को अर्पित किए तथा सुख शांति की मंगल कामना की। इस दौरान लाला नरेन्द्र गर्ग,कृष्णपाल सैनी, गुडडू चौधरी,जगपाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...