बिहारशरीफ, मार्च 19 -- पंचमी तिथि का क्षय, इस बार आठ दिनों की होगी चैत्र नवरात्र अश्व पर आगमन तो भैंसा पर बैठ मां शेरावाली करेंगी प्रस्थान 18 मार्च से कलश स्थापन के साथ शुरू होगी चैत्र नवरात्र फोटो मां दुर्गा- सिंगल कॉलम फोटो बिहारशरीफ। कार्यालय प्रतिनिधि साधना और आराधना का पवित्र पर्व चैत्र (वासंती) नवरात्र शुरू होने में कुछ दिन शेष हैं। मां शारदे की उपासना की तैयारी में श्रद्धालु जुट चुके हैं। इस बार वासंती नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रही है। पंचमी तिथि के क्षय होने के कारण आठ दिनों की नवरात्र होगी। आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना भक्त करेंगे। ज्योतिष के जानकार पं. मोहन कुमार दत्त मिश्र निर्णय सिंधु और पंचांगों का हवाला देते हुए बताते हैं कि दो अप्रैल दिन बुधवार को चौथी और पंचमी की पूजा होगी। सोहसराय श्रीदुर्गा मंदिर के प...