हजारीबाग, जून 27 -- बरही, प्रतिनिधि। पंचायत को नशा मुक्त बनाने और नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बरही के पंचमाधव पंचायत में मुखिया नीलम देवी के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई। मुखिया नीलम देवी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है। नशा के कारण अनेक घर तबाह हो जाते हैं। मुखिया ने लोगों को शपथ दिलाया कि वे नशा से दूर रहेंगे। अपने परऐऔर समाज को भी नशा से दूर रखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। प्रभातफेरी में पंचायत समिति सदस्य सुमिया देवी, पंचायत सचिव प्रियंका प्रकाश, वार्ड सदस्य नजमा खातून, देवंती देवी, पूनम देवी, रेणु देवी, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, पंचायत समिति प्रतिनिधि कामेश्वर रबिदास, उप मुखिया प्रतिनिधि विनोद रविदास, ग्राम रोजगार सेवक कोलेश्वर प्रजापति,पंचायत सहायक सिकं...