देवघर, जनवरी 1 -- मधुपुर प्रतिनिधि पंच मंदिर के हनुमान मंदिर प्रांगण में सनातन श्याम दल द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ दोपहर में संपन्न किया गया। प्रत्येक वर्ष लोगों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण के लिए अखंड पाठ का आयोजन वर्षों से किया जाता रहा है। इस अवसर पर रंजीत पाठक, सुजीत पाठक, गोपाल पांडे, सकलदेव रवानी, विनोद कुमार तिवारी, जय रंजन अंबष्ट, सतीश मंडल, कन्हैया लाल झा इत्यादि ने अखंड मानस पाठ को सफल बनाया। पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि पाठ अनवरत निर्विघ्न संपन्न होता आ रहा है और लोगों की आस्था बढ़ती जा रही। आयोजन समिति पदाधिकारी ने बताया कि यह वार्षिक उत्सव बन गया है। पूरे उत्साह और भक्ति के साथ लोग पाठ में सम्मिलित होते हैं और आस्था दिखाते हैं। आरती के बाद भंडारा का भी आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद पाया और आनंदि...