चमोली, जनवरी 14 -- उत्तराखंड के चमोली जिले में आदिबदरी धाम के कपाट मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था की लहर देखने को मिली। आदिबदरी मंदिर के कपाट प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में सुबह लगभग साढ़े-पांच बजे विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ खोले गए और उसके बाद भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे। 14 से 20 जनवरी तक महाभिषेक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रीमद् भागवत कथा, कीर्तन, महिला मंगल दलों द्वारा प्रस्तुति और अन्य धार्मिक कार्यक्रम शामिल हैं।पंचबदरी धामों में पहला आदिबदरी धाम की यह परंपरा पंचबद्री तीर्थ क्षेत्र के धार्मिक चक्र में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। पंचबद्री का तात्पर्य उन पांच प्राचीन धामों से है जो भगवान विष्णु के विभिन्न रूपों को समर्पित हैं: ब...