शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- ददरौल। थाना सदर बाजार क्षेत्र के निगोही रोड स्थित पंचपीर तिराहे से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गई। पीड़ित राजिद अली निवासी ग्राम अमीरनगर, मोहम्मदपुर थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी ने थाने में तहरीर दी है। राजिद ने बताया कि उसका ट्रैक्टर-ट्राली 15 जुलाई से शाहजहांपुर में गोबर ढोने के काम में किराए पर चल रहा था। 31 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे उसने वाहन को तिराहे पर खड़ा किया था। सुबह करीब 3:30 बजे देखा तो ट्रैक्टर-ट्राली गायब थी। उसने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं लग सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...