रांची, फरवरी 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पंचपरगनिया विभाग के आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक डॉ नरेंद्र कुमार दास (41 वर्ष) का निधन शुक्रवार की देर रात हो गया। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को विभाग की कार्यालय अवधि के दौरान डॉ दास पसीने से लथपथ होकर चक्कर खाकर गिर गए थे। आनन-फानन में सहकर्मी शिक्षकों, मित्रों व शुभचिंतकों ने उन्हें सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ दास ने शुक्रवार की रात 11 बजे एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर कांट्रैक्टच्युल एसोसिएशन (जेएपीसीए) ने शोक प्रकट किया। आवश्यकता आधारित शिक्षक संघ, रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन शाही, डॉ मुकेश उरांव, डॉ उपेंद्र महतो, डॉ संजय सारंगी, डॉ सुबास साहु, डॉ संतोष भगत, डॉ रिझू नायक, डॉ राम कुम...