बोकारो, नवम्बर 21 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों का मूल्यांकन करने आए धनबाद विभाग के प्रमुख नीरज लाल ने कहा कि समय के साथ बदलाव ही विकास का माध्यम है। हमें भैया-बहनों के साथ-साथ अपने आप में भी समय के साथ बदलाव करने की आवश्यकता है। तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। पंचपदी शिक्षक प्रणाली के तहत भैया बहनों को पढ़ने पर जोर दिया गया ताकि भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हो सके। निरीक्षण टोली में धनबाद विभाग प्रमुख लाल सहित सरस्वती विद्या मंदिर तुपकाडीह के प्रधानाचार्य मंटू गिरी व सरस्वती शिशु मंदिर बोकारो सेक्टर तीन के वरिष्ठ आचार्य समीर कुमार श्रीवास्तव थे। प्राचार्या शर्मिला सिंह ने सभी को स्वागत किया। विद्यालय समाप्ति के पश्चात प्रांतीय टोली ने सभी आचार्य व दीदी के स...