उरई, नवम्बर 4 -- उरई। कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनद महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम, एसपी ने निरीक्षण किया। चार से 12 नवंबर तक चलने वाले महोत्सव के सुचारू संचालन के लिए डीएम व एसपी ने पंचनद संगम पहुंच निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर टीम और सुरक्षा कर्मियों की निगरानी सुनिश्चित रहे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सीडीओ केके सिंह, एसडीएम राकेश सोनी, सीओ अम्बुज सिंह, बीडीओ गजेन्द्र सिंह व अरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...