उरई, अक्टूबर 30 -- उरई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 4 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले पंचनद महोत्सव एवं स्नान पर्व की तैयारियों का डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने आज पंचनद संगम पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर और जालियां लगाई जाएं, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा दल और सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल टैंकर, सफाई व्यवस्...