उरई, नवम्बर 5 -- उरई। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पंचनद संगम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारों भक्त पंचनद के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए इसके बाद उन्होंने मेले का आनंद लिया। डीएम एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को परखा। स्नान पर्व की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं पंचनद संगम पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घाटों, मार्गों, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेला क्षेत्र में स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था निरंतर बन...