अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो..हिन्दुस्तान असर -नगर आयुक्त ने आगरा रोड स्थित पंचनगरी की पोखर का किया निरीक्षण -पशुपालकों द्वारा गोबर बहाने के कारण पंचनगरी की पोखर पट गई अलीगढ़, वरिष्ठ संवादताता आगरा रोड स्थित पंचनगरी के पोखर की जल्द सफाई होगी। पोखर में गोबर बहाने वालों पर नगर निगम एफआईआर दर्ज कराएगा। गुरुवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार व अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने पंचनगरी पोखर का निरीक्षण किया। वार्ड 43 में स्थित पंचनगरी में एक पोखर है जो अब गोबर से पट चुकी है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 30 दिसंबर 2024 को इस मुद्दे को प्रकाशित किया था। वहां के लोग गोबर की बदबू से परेशान हैं और नाले गोबर से चोक हैं। इससे वहां के नागरिक आए दिन नगर निगम में शिकायत करते रहते हैं। गुरुवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार स्वयं आगरा रोड स्थित पंचनगरी की पोखर का निरीक्षण किय...