कोडरमा, मई 23 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। ताराटांड़ स्थित पंचदेव हनुमान मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत नगर भ्रमण का आयोजन गुरुवार को किया गया। नगर भ्रमण में भव्य प्रतिमाओं को रथ में सजाकर नगर भ्रमण कराया गया। यह यात्रा पंचदेव हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर, महाराणा प्रताप चौक स्थित संकटमोचन मंदिर, समंतो काली मंदिर, हनुमान मंदिर (अड्डी बंगला), भालोटिया मोहल्ला स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी होते हुए पुनः पंचदेव हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।सजीव झांकी को देखने के लिए मार्ग भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो रहा था। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी श्रद्धा से नगर भ्रमण में शामिल हुए। बुधवार की देर शाम कथा वाचन का आयोजन हुआ, जिसमें बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला एव...