औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- कुटुंबा प्रखंड के श्री श्री पंचदेव धाम चपरा राम मंदिर में अखंड हरिकीर्तन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि एक वर्ष तक चलने वाले इस दिव्य हरिकीर्तन का शुभारंभ 21 नवंबर 2025 से होगा। इसका समापन 10 दिसंबर 2026 को होगा। समिति के अनुसार पूर्व निर्धारित तिथि को विधानसभा चुनाव को देखते हुए परिवर्तन किया गया है। यह आयोजन श्री श्री पंचदेव धाम चपरा राम मंदिर प्रांगण में होगा, जहां श्री सुकुन्दन व्यास जी के नेतृत्व में सभी कलाकारों की उपस्थिति में अखंड हरिकीर्तन संपन्न होगा। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे परिवार सहित हरिकीर्तन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। आयोजक मंडल में भारतीय जन सेवा ट्रस्ट और स्थानीय श्रद्धालु जुड़े हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...