औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- कुटुंबा प्रखंड स्थित श्री श्री पंचदेव धाम चपरा राम मंदिर में एक वर्ष तक चलने वाले अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के बीच हुआ। हरिद्वार पतंजलि आश्रम के श्री शिव 1008 जगदेव आचार्य और वाराणसी के श्री श्री 1008 आचार्य मथुरा प्रसाद शुक्ल ने मंत्रोच्चारण के साथ कीर्तन की शुरुआत कराई। कार्यक्रम धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह और सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह की देखरेख में शुरू हुआ। आयोजन समिति ने बताया कि अखंड हरिकीर्तन 10 दिसंबर 2026 तक लगातार चलेगा। श्री सुकुन्दन व्यास के नेतृत्व में कलाकारों की टोली 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन में जुटी रहेगी। समिति के अनुसार एक वर्ष तक बिना रुके चलने वाला यह अखंड हरिकीर्तन अत्यंत दुर्लभ है। आमतौर पर ऐसे आयोजन कुछ दिनों तक ही होते हैं, जबकि पूरे वर्ष निरंतर हरिनाम का...