गोपालगंज, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर के समीप बाइक सवार को बचाने के दौरान हुई सड़क दुर्घटना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती पंचदेवरी, एक संवाददाता । स्थानीय प्रखंड से बाबा धाम देवघर के लिए निकली कार रविवार की दोपहर मुजफ्फरपुर के समीप एनएच पर डिवाइडर में जा टकराई । इस दौरान कार पर सवार आठ श्रद्धालु कांवरिए जख्मी हो गए । सभी जख्मी श्रद्धालुओं को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के तेतरिया गांव के संदीप मददेशिया , दीपक मददेशिया , पिंटू मददेशिया व पंचदेवरी गांव के मिथुन रावत समीप के प्रखंड कटेया के दो मित्र व यूपी के देवरिया के दो मित्र कार से बाबा धाम के लिए रवाना हुए थे। रविवार को मुजफ्फरपुर टोल टैक्स के आगे एक बाइक सवार को बचाने के दौ...