गोपालगंज, जुलाई 9 -- मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण समय से पूरा करना बनी चुनौती पंचदेवरी में 80 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन होना बाकी पंचदेवरी, एक संवाददाता । मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, लेकिन इसे समय पर पूरा करना एक बड़ी चुनौती होगी। इस कार्य को 20 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है। पंचदेवरी प्रखंड प्रशासन ने इस कार्य को तेजी के साथ पूरा करने का प्रयास शुरू किया है। पंचदेवरी में करीब 80 हजार 225 मतदाता हैं और सभी का सत्यापन किया जाना है। इस कार्य में लगभग 81 बीएलओ लगे हैं और कार्यों की निगरानी के लिए नौ से अधिक बीएलओ सुपरवाइजर को लगाया गया है। इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, जीविका दीदी, शिक्षक आदि भी लगे हुए हैं। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के स्तर से अब तक पंचदेवरी भर मे...