गोपालगंज, अप्रैल 15 -- वाहन जांच के दौरान कटेया थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, कार भी की गयी जब्त गिरफ्तार तस्करों में तीन उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व महाराजगंज जिले के हैं निवासी फोटो 26:- कटेया में कार से जब्त शराब के साथ तस्कर पंचदेवरी, एक संवाददाता । कटेया थाने पुलिस ने मंगलवार को पंचदेवरी बाजार के मुख्य चौराहा पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 270 लीटर शराब बरामद की। साथ ही कार सवार तीन तस्करों और निशानदेही के अधार पर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के कम्पियरगंज थाना के कम्पियरगंज के कम्पियरगंज गांव निवासी सुदामा तिवारी का बेटा राजन तिवारी, महराजगंज जिला के पनियारा थाना के डुमरा गांव निवारी राजेन्द्र का बेटा ब्रिजेश कुमार, इसी जिला के परेन्दा थाना के फरेन्दा गांव निवासी स्व. आयुब अंसारी का ब...