गोपालगंज, जुलाई 22 -- राजनीतिक दलों को सूची उपलब्ध, 83.5% मतदाताओं के गणना प्रपत्र अपलोड बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से बूथ लेवल अधिकारियों से समन्वय की अपील पंचदेवरी, एक संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में पंचदेवरी प्रखंड में बड़ी संख्या में मृत, दोहरे, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाता चिह्नित किए गए हैं। बीडीओ राहुल रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जानकारी दी गई कि 80,225 कुल मतदाताओं में से 11,843 मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जो या तो मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या दोहराव की स्थिति में हैं। अब तक 66,808 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अपलोड हो चुके हैं। शेष 1,574 मतदाताओं पर कार्य जारी है। बीडीओ ने बताया कि एएसडी श्रेणी वाले मतदाताओं की सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही उनसे ...