गोपालगंज, सितम्बर 19 -- अभियान के तहत सरकारी अस्पताल में लगाया जाएगा विशेष शिविर 24 को लगने वाले शिविर में विशेषज्ञ करेंगे नि:शुल्क जांच गांव और कस्बों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड में शुक्रवार से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि अभियान के तहत 24 सितंबर को सरकारी अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न बीमारियों की जांच नि:शुल्क की जाएगी। शिविर में सामान्य चिकित्सकों के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। यहां ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप, कैंसर की स्क्रीनिंग, मानसिक रोग, अस्थि रोग, एचआईवी-एड्स परामर्श एवं जांच, एनीमिया की जांच और निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई है। साथ ही पोषण और मासिक धर...