गोपालगंज, सितम्बर 28 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । प्रखंड के जमुनहां बाजार में रविवार को भृंगीचक गांव के स्व. संसारी मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया गया। संसारी मिश्र स्वतंत्रता संग्राम के उन सेनानियों में शामिल रहे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अनावरण समारोह में बीडीओ राहुल रंजन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह सेमरिया पंचायत के मुखिया, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर दुबे और भाजपा नेता व पूर्व मुखिया उपेंद्र मिश्र उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी संसारी मिश्र जैसे वीरों के बलिदान और त्याग से ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनके जीवन से नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती रहेगी। प्रतिमा...