गोपालगंज, नवम्बर 16 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। प्रखंड में धान की कटाई अब तक पूरी नहीं होने से रबी की बुआई प्रभावित हो रही है। बारिश होने के कारण पंचदेवरी में अब तक रबी फसलों की बुआई शुरू नहीं हुई है। इसका उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा। इसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं। बताया कि मिट्टी में नमी अधिक होने के कारण हार्वेस्टर धान काटने के लिए खेतों तक नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण धान की कटनी में देरी होगी। जिससे रबी की बुआई भी प्रभावित होगी। कृषि विशेषज्ञ सुमंत दुबे व पंकज पाण्डेय ने बताया कि देर से बुआई होने पर गेहूं के साथ तेलहन व दलहन के उत्पादन पर असर पड़ेगा। एक नवंबर तक गेहूं की बुआई होने पर प्रति बीघा करीब 14-15 क्विंटल गेहूं का उत्पादन हो सकता है। वहीं सात से 10 दिसंबर तक बुआई करने पर 10 क्विंटल के आस-पास उत्पादन हो सकता है। 15 दिसंबर के बाद ...