गोपालगंज, जुलाई 23 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने गुप्ता मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लगभग छह लाख रुपए मूल्य के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ 25,000 रुपए नकद की चोरी कर ली। चोरी की यह घटना बाजार में उस समय सामने आई जब बुधवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदार पंचदेवरी प्रखंड के नहर टोला इमिलिया गांव निवासी सोनू गुप्ता ने बताया कि वे पंचदेवरी भोर रोड में वर्षों से दुकान चला रहे हैं। रोज की तरह मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर लौट गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर में लगे ताले को किसी धारदार हथियार से काटा और भीतर घुस गए। चोरों ने दुकान से 16 पीस एंड्रॉयड मोबाइल, 30 पीस बेसिक मोबाइल हैंडसेट, लेजर कटर मशीन, 400 मोबाइल फोल्डर, एक पीस बेस बुकर आदि ...