गोपालगंज, जुलाई 6 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम का पर्व प्रखंड में रविवार को मनाया गया। इस मौके परमुस्लिम भाइयों द्वारा भव्य एवं आकर्षक ताजिया, सापा व दुलदुल निकाले गए। युवाओं ने लाठियों, तलवार और भाला से अद्भूत प्रदर्शन किया। विभिन्न जगहों पर अखाड़े लगाए गए। नेहरूआ कला, तिवारी टोला, नाहर टोला इमिलियां, बरवां, मचवां, मोतिपुर, बहेरवां, गोपालपुर, राजापुर, भगवानपुर, सिधरियां आदि गांवों के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला। बीडीओ राहुल रंजन, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय पुलिस बल के साथ अति संवेदनशिल जगहों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...