गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। प्रखंड में शनिवार की देर शाम एक बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल तेतरिया भिक्षा राम गांव निवासी 65 वर्षीय चिखुरी भगत की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि चिखुरी भगत शनिवार की शाम कोइसा की ओर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मानिक छापर गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हु...