गोपालगंज, जून 4 -- कई स्कूलों में ताले लटके, बच्चों को नहीं मिल पा रहा लाभ समर कैंप का जिम्मा सौंपा गया इस वर्ष टोला सेवकों को पंचदेवरी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में दो जून से जारी समर कैंप महज़ औपचारिकता बन कर रह गया है। शिक्षा विभाग द्वारा कमजोर बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य तो सराहनीय था, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। गत वर्ष समर कैंप के संचालन की जिम्मेदारी स्कूलों के शिक्षकों पर थी, जिन्हें गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल आना पड़ता था। लेकिन इस वर्ष विभाग ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए समर कैंप का जिम्मा शिक्षा सेवकों (टोला सेवकों) को सौंप दिया है। परिणामस्वरूप, कई स्कूलों में या तो समर कैंप आयोजित ही नहीं हो रहा है या फिर आयोजन नाममात्र का हो रहा है। सुबह 9 बजे तक...