गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- पंचदेवरी , एक संवाददाता । कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में 26 दिसंबर की रात में चोरों ने भाजपा के पंचदेवरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र उर्फ संजय मिश्र की बोलेरो उड़ा ली। बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम भोजन करने के बाद आशुतोष मिश्र और उनके परिजन घर के अंदर सोने चले गए थे। बोलेरो घर के बाहर बने गैराज में खड़ी थी। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने बड़ी आसानी से बोलेरो चोरी कर ली। सुबह जब परिजन जागे और बाहर निकले तो गैराज खाली मिला। इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान एसआई आरसी तिवारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आस-पास के बाजारों व प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष कु...