गोपालगंज, अक्टूबर 22 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन से संबंधित तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के 94 बूथों पर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य जोर-शोर से शुरू हो गया है। बीएलओ लगातार अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र, क्रम संख्या और मतदान तिथि की सटीक जानकारी मिल सके। जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के महुअवां, मिश्रौली, जमुनहां, भृंगीचक, भाठवां, सिकटिया, मंझरिया, नेहरुआ कला, मझवलिया समेत सभी बूथों पर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। बीएलओ को संबंधित पर्यवेक्षकों की देखरेख में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिन मतद...