गोपालगंज, सितम्बर 11 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पंचदेवरी प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली तथा जनता से संबंधित लंबित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने स्पष्ट कहा कि आम जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कर्मियों की लापरवाही व व्यवस्था अस्त व्यस्त देखकर डीएम ने नाराजगी भी जाहिर की। डीएम ने कहा कि अंचल कार्यालय की स्थिति बहुत ही भयावह है। निरीक्षण के क्रम में डीएम मझवलिया और महुअवां पंचायत पहुंचे, जहां चल रहे राजस्व महाअभियान शिविर का उन्होंने जायजा लिया। वहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्य...