गोपालगंज, सितम्बर 5 -- सप्तमी से नवमी तक प्रतिदिन विशेष भोग, दसवीं को विशाल भंडारा प्रसाद चढ़ाने के लिए पत्तल व जूट के थैले उपलब्ध कराए जाएंगे इंफो 12 सौ वर्गफीट में मिश्रौली रोड के पश्चिम खेत में बन रहा भव्य पंडाल 18 वर्षों से लगातार भव्य तरीके से हो रहा है दुर्गा पूजा आयोजन निराला ओझा पंचदेवरी। प्रखंड मुख्यालय स्थित मिश्रौली रोड पर हर साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य रूप में होने जा रहा है। इस बार पूजा पंडाल 90 फीट ऊंचा और पांच मंजिला मंदिर की प्रतिकृति पर आधारित होगा। लगभग 1200 वर्गफीट में बन रहे इस पंडाल के निर्माण पर करीब पांच लाख रुपये खर्च होंगे। यूपी से आई 15 से 20 कारीगरों की टोली पंडाल तैयार कर रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू जायसवाल ने बताया कि इस बार की प्रतिमा में देवी दुर्गा को सिंह पर सवार होकर महिषासुर क...