हाजीपुर, जून 13 -- लालगंज । सं.सू. थाना क्षेत्र के पंचदमियां गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह विवाहिता की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। इसे लेकर काफी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर मृतका की मां, पिता, बहन, भाई आदि दर्जनों संबंधी और परिजन पहुंचे। घटना के बाद मृतका के पति-सास, देवर, चचेरे देवर सभी घर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम में भेजने का प्रयास किया, लेकिन मृतक के परिजन और उनके समर्थकों ने पति, सास, देवर आदि आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटा तक लालगंज सराय मार्ग को जाम कर दिया। लालगंज थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर...