सीतापुर, जून 26 -- रामकोट। रामकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेतीखेड़ा के मजरा बरगदिया निवासी पूर्व प्रधान पति एवं मुंशी गोपीनाथ यादव का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर शहर के गण मान्य व्यक्ति एवं क्षेत्रीय लोगों काभी जमावड़ा लगा रहा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वकील समीम कौशर सिद्दीकी एवं विलायत खान आदि ने भी पहुंच करअंतिम विदाई दी। बताते चलें कि तीन महीने पहले एक हमले में गोली लगने से वह घायल हुए थे। इलाज के बाद ठीक होकर घर आए और संक्रमण की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...