जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- कुर्था, निज संवाददाता। ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्रा व कुर्था विधायक पप्पू वर्मा का महद्दीपुर गांव में नागरिक अभिनन्दन किया गया। सौंडिक (सुढ़ी )समाज की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह में उक्त विधायक द्वय को महद्दीपुर गांव के लोगों ने फूल माला के साथ अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उनके सम्मान में गांव के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अनोखा समा बांधा। ग्रामीणों की ओर से दोनों विधायकों को एक मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र में पंचतीर्थ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने तथा महद्दीपुर में एक प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की मांग की गयी। उक्त दोनों विधायकों ने मांग पत्र में चर्चा किये गए दोनों मुद्दों पर सम्बंधित विभाग के मंत्री से बात कर कार्य को पूरा करने का वचन दिया। उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए ओबरा विधायक डॉ...