लातेहार, दिसम्बर 20 -- लातेहार,प्रतिनिधि। स्‍वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर के वंशज दिवगंत रामनंदन सिंह का अंतिम संस्‍कार 20 दिसंबर को उनके पैतृक गांव कोने में पूरे सम्‍मान के साथ किया गया। इस मौके पर आसपास के गांवों के बड़ी संख्‍या में लोगों ने उनकों श्रद्धांजलि दी। विकास भारती बिशुनपुर के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने भी दिवगंत रामनंदन सिंह खरवार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्‍होने भगवान से दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की है। उन्‍होने आगे कहा कि रामनंदन सिंह से उनका संपर्क शुरूआती संघर्ष के समय हुआ। बाद में बातचीत के दौरान पता चला कि वे भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद नीलांबर-पीताबंर के वंशज है. वे बहुत ही सरल और सौम्‍य स्‍वभागव के थे। रामनंदन सिंह को उनकी गुमनामी से पहचान विकास भारती बिशुनपुर के म...