बक्सर, जून 8 -- चौसा के रानी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई शहीद को विदाई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान घायल हो गए थे चौसा निवासी सेना के जवान सुनील सिंह बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए जवान सुनील सिंह का शव रविवार को उनके पैतृक गांव चौसा पहुंचा। सेना के अधिकारियों के अलावा डीएम-एसपी की मौजूदगी में चौसा के रानी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि चौसा के नरबतपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के बड़े पुत्र सुनील सिंह भारतीय सेना के जवान थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कश्मीर के राजौरी में उनकी तैनाती थी। वहीं बीते 9 मई को पाकिस्तानी हमले में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज उधमपुर के आर्मी हॉस्पीटल में चल रहा था, जहां वे जिंदगी की जंग हार गए। बीते शनिवार...