बोकारो, जुलाई 3 -- पेटरवार, प्रतिनिधि अत्यंत शोक और विषाद के साथ सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई स्व. भरत कपूर का पार्थिव शरीर बोरोबिंग के समीप पवित्र दामोदर नदी के तट पर गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। इससे पूर्व उनका पार्थिव शरीर मुरुबन्दा स्थित उनके पैतृक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। जहां मंत्री सहित समस्त परिवारजन, निकट संबंधी, क्षेत्रवासी, ग्रामवासी एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गमगीन वातावरण में अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनकी अंतिम यात्रा मुरुबन्दा से बोरोबिंग के लिए निकली, जिसमें हजारों की संख्या में शुभचिंतक एवं आमजन शामिल हुए। इस दौरान मंत्...