सासाराम, मई 20 -- काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। काराकाट के पत्रकार समरेश पांडेय मंगलवार को अपने पैतृक गांव संसार डिहरी स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गए। मुखाग्नि छह वर्षीय बड़ा पुत्र प्रियांश पांडेय ने दिया। जहां सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों के अलावा राजनीति, सामाजिक, बुद्धिजीवी आदि लोग मौजूद थे। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से एंबुलेंस द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। पत्रकारों के अलावा पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा नेता प्रो. बलिराम मिश्रा, रितेश कुमार, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं दैनिक हिन्दुस्तान से जुड़े पत्रकार श्रीपांडेय के असामयिक निधन पर अनुमंडलीय पत्रकार संघ के पत्रकारों ने शोक ...