गढ़वा, नवम्बर 6 -- बिशुनपुरा। प्रखंड के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व पुरोहित कैलाशपति मिश्र का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार बांकी नदी तट पर विधि-विधान के साथ किया गया। उनके पुत्र त्रिदीप कुमार मिश्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में काफी संख्या में स्थानीय लोग, शिक्षक, छात्र और समाजसेवी शामिल हुए। लोगों ने नम आंखों से अपने विदाई दी। विष्णु मंदिर विकास समिति, राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय, विद्या भारती हाई स्कूल, संगम कोचिंग सेंटर, बाल विकास विद्यालय, शिशु शिक्षा मंदिर, व्यवसायी संघ सहित कई संगठनों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, नागेंद्र पांडेय,...