मोतिहारी, मई 18 -- बंजरिया एस। जम्मू के उधमपुर में तैनात आर्मी जवान अभिषेक सिंह का शव उसके घर रतनपुर में आधी रात दो बजे के करीब तिरंगा से लिपटा हुआ पहुंचा। शव उनके बड़े भाई आर्मी जवान अनिल कुमार लेकर आए । साथ में सेना के जवान भी थे। आधी रात को एम्बुलेंस की आवाज सुनते ही मोहल्ले के सभी लोग मृत को देखने के लिए इकट्ठा हो गए । तिरंगे से लिपटे शव को आते ही घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल था । घर के दरवाजे पर रखे तिरंगे में लिपटे शव को देखकर सभी की आंखे नम हो गयी थी। वही उनकी मां रामसीकील देवी व पत्नी खुशबू सिंह की चीख पुकार से मातम छाया हुआ था। मृत जवान दो भाई और दो बहन में सबसे छोटे थे । जवान अपने घर पुत्र होने की खबर सुनकर अप्रैल में आया था जिसके बाद वह सोमवार को अपने ड्यूटी पर जल्द आने को बोल कर गया था। हार्ड अट...