चाईबासा, जून 4 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष अनिता सुम्बरुई का सोमवार की रात को निधन हो गया। मंगलवार को भूता गांव स्थित आवास में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेसियों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अनिता सुम्बरुई का निधन हम सभी लोगों लिए अपूर्णीय क्षति है। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, अधिवक्ता पूनम हेम्ब्रम, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, जिला महासचिव नूतन ज्योति सिंकु, जिला सचिव जया सिंकु, जाम्बी कुदादा, प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला समन्वयक रवि कच्छप, कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास व बुद्धेव सुंडी समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...