रांची, सितम्बर 14 -- मुरहू, प्रतिनिधि। महर्षि मेंही आश्रम, मलियादा मुरहू में आयोजित सप्ताहिक ध्यान साधना सह सत्संग शिविर का समापन रविवार को धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित ऋषिकेश के स्वामी गंगाधरजी महाराज ने कहा कि सच्चे मन से दो मिनट का सुमिरन कर लेने से दुःख दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने अकारण स्नेहवश हमें यह दुर्लभ मानव जीवन प्रदान किया है। यदि हम संतों के बताए मार्ग पर मनोयोगपूर्वक चलकर भक्ति करें तो भगवान का साक्षात्कार संभव है। उन्होंने बताया कि यह पंचतत्व का शरीर इंद्रियों का गुलाम है, इससे छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय परमात्मा की भक्ति है। स्वामी गंगाधरजी महाराज ने अपने प्रवचन में एक...